Powered By Blogger

Monday, November 8, 2010

साझेदारी का लोकतंत्र

साझेदारी  का  लोकतंत्र 
ये पंक्तियाँ जब मै लिख रहा हूँ , संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भाषण पूरी लज्ज़त के साथ ख़त्म हो चुका है. बराक ओबामा ने बहुत सी बातें कही . उन्होंने भारत को विश्व शक्ति बताया , भारत को सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य बनाने के लिए खुला समर्थन दिया , उन्होंने भारत की सराहना ही नहीं की साथ निभाने का वचन भी दिया , पकिस्तान को चेताने की हिम्मत की कि वह आतंकवाद का सफाया करें . उन्होंने महात्मा  गाँधी ,स्वामी विवेकानंद,डा. भीमराव आंबेडकरऔर गुरूवर रवीन्द्रनाथ टैगोर जैसी महान भारतीयों को याद किया और भारत की इस बात के लिए सराहना की कि भारत ने वह काम कुछ दशकों में कर दिखाया है जो सदियों में पूरा होता है. जाहिर है बराक बहुत विश्वाश में और पूरे जज्बे से बोले .

बराक ओबामा का जो कथन इन सबसे अलग और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वह यह कि 'एक और उदाहरण भारत और अमेरिका सहयोग का ये होगा कि ''हम दिखायेंगे कि लोकतंत्र आम आदमी के लिए काम करता है, ये राष्ट्रपतियों ,मंत्रियों के बीच की साझेदारी नहीं हो सकती ये लोगों के बीच होना चाहिए .अमेरिकी राष्ट्रपति का यह कथन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह बात एक बड़े लोकतान्त्रिक देश अमेरिका के राष्ट्रपति ने दूसरे बड़े लोकतान्त्रिक देश भारत की संसद में तमाम सांसदों , मंत्रियों , नेताओं और सरकार के बीच कही है.

दरअसल साझेदारी लोगों के बीच होना चाहिए , यही सबसे विश्वास ,कार्य का समर्थन और राष्ट्र का हित है. अब तक सरकारें लोकतान्त्रिक देशों में जिस तरह चल रही हैं वहाँ लोकतंत्र के बावजूद जनता की भागेदारी या साझेदारी कहीं नहीं है.जहाँ तक भारत का सवाल है यहाँ अब भी ब्रिटिश हुकूमत जैसा शासन बरकरार है , आम चुनाव के बाद जनता सरकार कि सेवक हो जाती है और सरकार के नुमाइंदे राजा बन के बैठ जाते हैं . सरकार कही से राष्ट्र की और राष्ट्र की जनता की सेवक नज़र नहीं आती .

बराक ओबामा के इस खुले विचार का समर्थन किया जाना चाहिए और सरकारों को इस पर विचार करना चाहिए कि देश के भीतर भी जनता सरकार में साझेदारी से काम करती नज़र आयें. फिर यह शुभ होते देर नहीं लगेगी कि दो राष्ट्रों की जनता के बीच साझेदारी का खुलापन और विश्वास भी नज़र आने लगें.
सुरेंद्र बंसल
 surendrabansalind@hotmail.com

Monday, November 1, 2010

बराक के पहले दीपावली

by Bansal Surendra on Sunday, October 31, 2010 at 2:26pm

बराक ओबामा भारत के दौरे पर उस वक़्त आ रहे हैं जब देश अपने परंपरागत  उत्सवी त्यौहार दीपावली  की रोशनी से जगमग  कर रहा होगा, फिर भी बराक और दूसरे सब कार्य दीपावली के आगे फीके लग रहे हैं. 
शनि - पुष्य से ही बाज़ार सज कर व्यस्त हो गए हैं ,परिवारों  में भी उत्सव की तैयारियों  की व्यस्तता है . ५ नव. की तैयारियां  दीपों के उस उत्सव के लिए है  जिसके आगमन से वैभव रूपी लक्ष्मी हर घर में पदार्पित होती है . साल में एक बार लक्ष्मी जी इसी तरह आती हैं और हर घर में ख़ुशी  बाँट जाती है.
बराक ओबामा की फिर क्या खबर लें , अभी किसे  फुर्सत है बराक के आने पर नाप तोल करने की . बहुत से भारतीयों को अभी पता ही नहीं है की अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आ रहे है चार दिन में यहाँ से बिदा होंगे . सच, यह भी एक  घटना है जो होने जा रही है, न्यूज़ चैनल वाले बहुत  चिल - पौं करते हैं लेकिन दीपावली पर उन्हें खामोश टी नहीं लेकिन संयमित होना पडेगा और बराक के पहले  लक्ष्मी पूजन की विधियाँ और तंत्र- मंत्र के लुभावने नुस्खें बताना ही पड़ेंगें.
दिल्ली में तो मैं हूँ नहीं , नहीं तो आपको बतलाता की किस चेनल वाले ने कितने  पारिश्रमिक  पर कैसे- कैसे पंडित , तांत्रिक और ज्योतिषियों को एक प्रोफेशनल  की तरह बुक किया है. आखिर दीपों के पम्परागत त्यौहार की रंगत से कौन दूर हो सकता है फिर चैनल्स तो पक्के मास्टर हैं अपने प्रोफेशन में. उन्हें बराक के पहले  दीपावली को महत्व देना ही पडेगा .
दीपों के इस पावन त्यौहार पर हम आपसे ज्यादा राजनैतिक, सामाजिक, दार्शनिक बातें नहीं करना चाहते , परम्पराओं  में  साथ निभाते हुए आपकी ख़ुशी का एक दीप हम भी प्रज्वलित करना चाहते है , इस कामना के साथ की मेरे राष्ट्र में कभी कोई विपदा न आये , लक्ष्मीजी  की कृपा ऐसी  बने कि हर भूखे जन को भरपेट अन्न मिले. बेकाम को काम, बेसहारे को सहारा मिल सके, जहाँ दुःख हो वहां सुख का वैभव हो, मुद्राएँ भी वहां ज्यादा फले जहाँ उसकी प्राथमिक जरुरत हो  और आप सबकी कामनाएं फलीभूत हों.
दीपावली पर हार्दिक -हार्दिक शुभकामनाएं !!
सुरेन्द्र bansal