
भगवान से कोई बढकर है
तो माँ है ,
दुःख में कहीं आंसू है
दुःख में कहीं आंसू है
तो माँ है ,
सुख में कहीं लब पर मुस्कान है
सुख में कहीं लब पर मुस्कान है
तो माँ है ,
जिंदगी की कोई पहरेदार है
जिंदगी की कोई पहरेदार है
तो माँ है ,
ईमान की कोई इबारत है
ईमान की कोई इबारत है
तो माँ है ,
ख़ुशी का कहीं दरिया है
ख़ुशी का कहीं दरिया है
तो माँ है ,
छुपने का कहीं आँचल है
छुपने का कहीं आँचल है
तो माँ है
मंजिल का कोई ठिकाना है
मंजिल का कोई ठिकाना है
तो माँ है ,
डांट में भी प्यार है
डांट में भी प्यार है
तो माँ है
दूर हुए रिश्तों का कोई जोड़ है
दूर हुए रिश्तों का कोई जोड़ है
तो माँ है
बेटा किसी के लिए हीरो है
बेटा किसी के लिए हीरो है
तो वह माँ है
जो दुःख भूल सुख बाँटें
जो दुःख भूल सुख बाँटें
वह मेरी माँ है
भगवान् से जो बढकर है
भगवान् से जो बढकर है
वह माँ है .....
- सुरेन्द्र बंसल
सित. 2011
No comments:
Post a Comment
thanks for coming on my blog